सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अपने अतरंगी कपड़ों के लिए सुर्खियों में रहती हैं. जिस तरह के वह कपड़े पहनती हैं, उस बारे में किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा. वह कभी तार से बनी ड्रेस, तो कभी टेप चिपकाए नजर आती हैं. कुछ लोग उनके अनोखे फैशन सेंस की तारीफ करते हैं, वहीं उन्हें ट्रोल करने वालों की कमी नहीं है. इन दिनों एक्ट्रेस को टीनेज ग्रुप से कॉल आ रही हैं और गाली दी जा ही हैं. इस वजह से एक्ट्रेस बहुत गुस्से में हैं.
Social media sensation Urfi Javed remains in headlines for her off-colour clothes. No one would have thought about the kind of clothes she wears. Sometimes she is seen wearing a dress made of wire, sometimes with tape pasted on it. Some people praise his unique fashion sense, while there is no dearth of trollers. These days the actress is getting calls from teenage groups and is being abused. Because of this the actress is very angry.
#URFIJAVED #Uorfijaved